अल्लाह का शुक्र अदा करें,
नबी ए करीम सल्लल्लाहो अलेह वसल्लम ने फरमाया जिसके दिल में ज़र्रा बराबर भी तकब्बुर होगा वह जन्नत में दाखिल ना होगा. अगर लोग आपसे मुतास्सिर होते हैं तो तकब्बुर ना करें अल्लाह का शुक्र अदा करें, जिसने आपके एब छुपाकर आपको लोगों में मुआज्ज़िज़ बना रखा है.....