Posts

Showing posts from September 10, 2023

ये कायम कैसा है राह में....✍️

ये कायम कैसा है राह में... तेरे जौक-ए-इश्क को क्या हुआ.. अभी चार कांटे चुबे नहीं.. तेरे सभी इरादे बदल गए...

✍️

"तेरी नजर से उतर भी गए तो क्या ll  तुझे पाने अगर मर भी गए तो क्या ll  यह चाहत हमें आहत कर रही है,   तेरे प्यार में सवर भी गए तो क्या ll  ये निशान वैसे भी जाने से रहे,   गहरे जख्म भर भी गए तो क्या ll  अश्कों से शाही स्नान व्यर्थ गया,   तेरी बदोलत तर भी गए तो क्या ll  हम अब भी तेरे इंतज़ार में बैठे हैं,   तुम वादों से मुकर भी गए तो क्या ll"