Posts

Showing posts from September 12, 2021

अल्लाह के हमसे आपसे राज़ी होने की तीन निशानियाँ...✍️

अल्लाह के हमसे आपसे राज़ी होने की तीन निशानियाँ... लोगो को भी इल्म की दावत देनी चाहिए,लोगो के साथ कौम के मसलों पर बात जरूर करनी चाहिए, साथ ही सभी को अल्लाह,पाक क़ुरान और नबी मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्ल के लिए दिल में वह मोहब्बत लानी चाहिए, जो दुनिया में किसी भी मोहब्बत से बहुत ज्यादा हैं..... ✍️-अल्लाह के हमसे आपसे राज़ी होने की तीन निशानियाँ... First Sign Prayer-पहली निशानी इबादत अल्लाह के राज़ी होने की सबसे पहली निशानी इबादत हैं.अल्लाह,पाक क़ुरान,और प्यार नबी मोहम्मद सल्ल के लिए जिस दिन से आपके दिल से इबादत के लिए आवाज़ आने लगे समझ लेना चाहिए की अल्लाह आपसे राज़ी होने लगा हैं.इबादत,अल्लाह के कलाम,प्यारे नबी मोहब्बत सल्ल का आप जिक्र करने लगे समझ लीजियेगा की अल्लाह ने आपको इबादत की तौफीक अता कर दी हैं. Second Sign Trial-दूसरी निशानी आजमाइश अल्लाह के राज़ी होने की दूसरी निशानी आजमाइश हैं.अल्लाह अपने बन्दों के लिए सबसे रहम करने वाला हैं ,अल्लाह जिनसे राज़ी होता हैं,उन बन्दों के लिए अपने रहमत का तोहफा देने से पहले वह अपने बन्दे की हर तरह से आजमाइश जरूर करता हैं.इसको इस तरह से समझे अगर कोई इंसान दीन से गु...